upcoming top 5 movie जो जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है, क्या ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है, कौनसी मूवी हो सकती है ब्लॉक बस्टर।
Kalki 2898 एडी(Kalki 2898AD) :
upcoming top 5 movie में ये मूवी पहले नम्बर पर आती है, जनवरी में रिलीज होने वाली sci-fi एक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) का निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया गया है। फिल्म को “वैजयंती नेटवर्क” द्वारा निर्मित किया गया है तथा फिल्म को हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में एक साथ बनाया गया है।
फिल्म में मुख्य हीरो की भूमिका सुपर स्टार “प्रभास” निभा रहे है, इसके साथ ही आपको अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में प्रभास आपको एक अलग लुक में दिखाई देंगे तथा प्रभास और दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म होगी जिसमें वे एक साथ दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण की तेलुगू सिनेमा में यह पहली फिल्म होगी।
फिल्म को सैन डिएगो कॉमिक कॉन में फिल्माया गया है, जहां पर फिल्म में दूरदर्शी अवधारणा और दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फिल्म में आपको हॉलीवुड फिल्मों जैसे एक्शन और दृश्य देखने को मिलेंगे।
कल्कि 2898 एडी ( Kalki 2898AD) फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
प्रभास की नई फिल्म कल्कि का बजट 600 करोड़ रूपए है जो कि भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।
नोट:- कल्कि 2898 एडी मूवी की रिलीज डेट को पोसपोंड भी किया जा सकता है।
गुंटूर करम(Guntur kaaram):
साउथ के मशहूर सुपर स्टार “महेश बाबू(Mahesh babu)” आगामी फिल्म “गुंटूर करम(Guntur kaaram)” का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा किया गया है। यह फिल्म upcoming top 5 movie कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है।
गुंटूर करम एक तेलुगू फिल्म है, जो कि सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। Guntur kaaram movie में महेश बाबू, श्री लीला, पूजा हेगड़े, और जगपति बाबू मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। Guntur kaaram movie 13 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
हनुमान(Hanuman):
प्रशांत शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म “हनुमान(Hanuman)” एक तेलुगू फिल्म है जो कि एक एक्शन, एडवेंचर, और फैंटेसी फिल्म है। हनुमान(Hanuman) मूवी 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म हनुमान upcoming top 5 movie में नंबर तीन पर आती है।
हनुमान मूवी में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे, इनके अलावा फिल्म में वेनेला किशोर, राज दीपक शेट्टी भी है। सिनेमा घरों में हनुमान(hanuman) मूवी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
upcoming top 5 movie number 4: फाइटर(Fighter):
ऋतिक रोशन की नई फिल्म ” फाइटर(Fighter)” का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है।फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण तथा अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे इनके अलावा फिल्म में संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी है। यह फिल्म upcoming top 5 movie की सूची में नंबर 4 पर आती है।
फिल्म आर्मी पायलट पर आधारित है, जिसमें अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन और दीपिका पादुकोण तथा ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर का रोल करते दिखाई देंगे। फाइटर मूवी(fighter movie) 25 जनवरी 2024 सिनेमा घरों को रिलीज होगी।फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
ना सामी रंगा(Naa saami ranga):
तेलगु सिनेमा के सुपर स्टार “नागार्जुन” की आगामी तेलुगू फिल्म ” ना सामी रंगा” तेलुगू सिनेमा में रिलीज होने वाली हैl फिल्म के निर्देशक विजय बिन्नी है। नागार्जुन की यह फिल्म upcoming top 5 movie की लिस्ट में 5वे नंबर पर आती है।
फिल्म में आपको नागार्जुन अक्किनेनी, आशिका रंगनाथ और अल्लारी नरेश मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। Naa saami ranga movie 2024 में जनवरी में रिलीज होगी , फिल्म की कोई फिक्स डेट अभी अनाउंस नही की गई है। फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
मैं अटल हूं(main atal hoon):
पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म “मैं अटल हूं ” एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है जो कि भारत के दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री “अटल बिहारी वाजपेई” पर आधारित है। मैं अटल हूं मूवी upcoming top 5 movie में 6वे नंबर की मूवी है।
फिल्म ” main atal hoon” के निर्देशक रवि जाधव है तथा पंकज त्रिपाठी फिल्म में अटल जी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म रवि जाधव और ऋषि विरमानी के द्वारा लिखी गई है।पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म “मैं अटल हूं” 19 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होगी।