Trent ltd share : सिर्फ 5 साल में निवेशक मालामाल

Photo of author

By Kriss

Trent ltd जो कि टाटा ग्रुप की एक कंपनी है जिसने बीते सिर्फ 1 साल में 2 गुना और 5 सालों में 8.5 गुना का रिटर्न देते हुए लोगों को कर दिया है मालामाल, आखिर क्या करती है कंपनी और कैसे इतने कम समय में लोगों का मालामाल किया और बन गई एक मलटी बेगर कंपनी।

Trent ltd share

Trent ltd(trent ltd share):

Trent ltd जो कि देश की सबसे पुराने कारोबारियों में से एक टाटा ग्रुप(tata group) की कम्पनी है। टाटा ग्रुप द्वारा ट्रेंट लिमिटेड कि स्थापना सन 1998 में की थी, इस समय टाटा ग्रुप ने अपनी कॉस्मेटिक कंपनी “लेक्मे” की 50% हिस्सेदारी HUL को बेच कर उस से प्राप्त धन से “ट्रेंट लिमिटेड” की स्थापना की। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है- trentlimited.com

क्या करती है ट्रेंट लिमिटेड:

टाटा ग्रुप(tata group) कि कंपनी ट्रेंट लिमिटेड मुख्य रूप से फैशन,सौंदर्य उत्पाद और रिटेल सेक्टर पर काम करती है, कंपनी के प्रमुख ब्रांडों में जुडियो और वेस्टसाइड शामिल है और इन सब से जुड़े कंपनी के देश में 500 से ज्यादा स्टोर उपलब्ध है।

Trent ltd share का प्रदर्शन:

19 जुलाई 2002 को Trent ltd share की price मात्र ₹15.46 थी, जो 23 अगस्त 2013 को बढ़कर 128.17 रुपए हो गई। । आज से ठीक पांच साल पहले 26 दिसंबर 2018 को trent ltd share की कीमत मात्र 350.20 रुपए थी जो आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को इसकी कीमत 2966 से 2991 के हाई और लो ट्रेड पर है।

टेंट लिमिटेड के स्टॉक की जानकारी

कैसे मात्र 5 साल में निवेशकों को किया मालामाल:

आज से ठीक पांच साल पहले 26 दिसंबर 2018 के दिन ट्रेंट लिमिटेड का share मात्र 350.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन सिर्फ 5 साल में कंपनी की इतनी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है की आज 26 दिसंबर 2023 को trent ltd का share 2966 से 2991 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा है, जो कि 2627 रुपए के लाभ के साथ 755% की ग्रोथ देखने को मिलती हैं। इन पांच साल में कंपनी ने निवेशकों का पैसा लगभग  8.5 गुना किया है, और सिर्फ पांच साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। Trent ltd अब एक मल्टीबेगर रिटर्न कंपनी बन गई है।

मात्र 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल:

पिछले साल 26 दिसंबर 2022 के दिन कंपनी का share 1346.40 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, कंपनी ने मात्र एक साल में इतनी ग्रोथ ली की आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को trent ltd share 2966 से 2991 के बीच ट्रेड कर रहा है, जो कि 1683 रुपए के लाभ के साथ 130% की ग्रोथ देखने को मिली। इस एक साल में कंपनी ने निवेशकों का पैसा 2 गुना से भी अधिक कर दिया है।

trent ltd

वर्तमान समय में trent ltd share की स्थिति:

आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को trent ltd share 2966 से 2991 के एक दिन हाई और लो पर ट्रेड कर रहा है। कल शेयर 2965 रुपए पर बंद हुआ और आज 2986 रुपए पर खुला। बीते 28 दिनों में शेयर ने 305 के लाभ के साथ 11.45% का रिटर्न दिया है। कंपनी की face value 1 है और book value 87 है। कंपनी अपने निवेशकों को उपहार के रूप में कुछ लाभांश(dividend) भी देती है।
25 week low = 1155
52 week high= 3025
Lower circuit= 2668.95
Upper circuit= 3262.05

Market cap= 1,05,374Cr
Debt. To equity= 1.66
ROE = 21.60%

वित्तीय स्थिति:

वित्तीय वर्षआय(revenue)लाभ(profit)net worth
20192671951644
202036351062467
20212795-1812358
20224673352410
202385033942663

शेयर होल्डिंग पैटर्न:

प्रमोटर(Promoters) = 37.01%
खुदरा(Retail) = 27.18%
विदेशी संस्थान(Foreign institutes)= 21.64%
म्यूचुअल फंड्स(Mutual funds)= 8.44%
अन्य घरेलू संस्थान(Other domestic institutes) = 5.73%

Disclaimer: Pixonar किसी भी तरह के वित्तीय निर्णय लेने की सलाह नहीं देता , कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें या जो भी निर्णय ले अपने स्वविवेक से ले, pixonar किसी भी तरह के वित्तीय लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है।

Hi honorable reader, I’m Kriss, the founder and lead author of Pixonar. My goal is to provide valuable content on finance, business, health, lifestyle, and pets to help you make smarter decisions in life. Every post is backed by my personal & team research and experiences, offering practical tips for personal and professional growth. Join me on Pixonar to discover actionable advice and insights that can help you level up your life!

Leave a Comment