Techno gamerz income and net worth के बारे में आज हर कोई जान ना चाहता है, क्योंकि यह इंडिया का biggest youtube gaming channel है। तो इंडिया में उनकी fan following बहुत ज्यादा है, तो आइए जानते है techno gamerz के बारे मे।
Techno gamerz:
Techno gamerz एक गेमिंग youtube channel है जो इंडिया का biggest youtube gaming channel है। इस youtube channel पर अभी के टाइम कुल 37.4 M subscriber है और यह चैनल आज से लगभग 6 साल से पहले 13 August 2017 में बनाया गया था। अभी के टाइम (29 दिसंबर 2023 तक) इस चैनल पर 10,835,706,729 (10.8 billion) views हो चुके है। Tencho gamerz चैनल के मालिक “Ujjwal Chourasia” है।
Ujjwal Chourasia biography:
उज्जल चौरसिया का जन्म 12 जनवरी 2002 को Delhi में एक हिंदू परिवार में हुआ, जो एक भारतीय मूल के निवासी है। इनका बच्चन से ही गेमिंग में बहुत ज्यादा interest था, अभी इनकी आयु महज 22 साल है तथा अगले महीने 12 जनवरी को ये 23 साल के हो जाएंगे।
स्कूली शिक्षा के साथ ही इन्होंने गेमिंग शुरू कर दी थी। कक्षा 12 में अधयन के दौरान इसके youtube channel par लगभग 800K subscriber थे।
इन्हें youtube पर GTA V, PUBG mobile, Evil residence, MINECRAFT, और Car For Sale आदि गेम खेलने के लिए जाना जाता है।
अभी के टाइम उनके द्वारा खेले जाने वाले car for sale game को viewer द्वारा काफी पसंद किया जाता है, मुख्य रूप से techno gamerz Ujjwal Chourasia को GTA V game को खेलने के लिए जाना जाता है, और इसकी वजह से वह काफी लोकप्रिय हुए।
Ujjwal chourasia के YouTube career की शुरुआत:
उज्जवल चौरसिया को बचपन से ही गेम खेलने का बहुत शौक था वह बचपन में वीडियो गेम खेला करते थे लेकिन 13 अगस्त 2017 को उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला यूट्यूब चैनल techno gamerz बनाया, शुरुआत में वह इस चैनल पर clash of clans गेम खेला करते थे लेकिन बाद में उन्होंने GTA V game खेलना शुरू कर दिया।
अभी के टाइम टेक्नो गेमर पर 37.4 मिलियन सब्सक्राइबर है इस चैनल के अलावा इनके 3 अन्य यूट्यूब चैनल भी है= ujjwal (10M subscriber), ujjwal shorts(5.61M subscriber), techno(3.57M subscriber)।
Techno gamerz social media accounts:
उज्ज्वल चौरसिया के Instagram पर अभी के टाइम 2.8M followers है तथा Twitter पर 155k followers है। ये Red Bull की ऑफिशल वेबसाइट पर एथलीट के रूप में उनकी प्रोफाइल बनी हुई है।
Instagram handle:- @ujjwalgamer
Twitter handle:- @ujjwalgamer
Techno gamerz income and net worth:
Ujjwal का मुख्य income source यूट्यूब है, techno gamerz अपनी हर वीडियो से लगभग 4 से 5 लाख रुपए कमाते है।
techno gamerz monthly income:
टेक्नो गेमर्ज़ अपनी हर वीडियो से लगभग 4 से 5 लाख रुपए कमाते है,techno gamerz income monthly लगभग 30 से 40 लाख रुपए(Approximately)है। उज्ज्वल चौरसिया youtube से सालाना 4 से 5 करोड़ रूपए(Approximately)कमाते है।
Techno gamerz net worth:
Techno gamerz की कुल net worth लगभग 9 से 10 करोड़ रूपए(Approximately)है।
यह भी देखें: Wow Momo success story and net worth
Techno gamerz car collection:
Ujjwal के पास कुछ लग्जरी कारें भी है जिसमें Mercedes Benz CLA, जो कि लगभग 36 लाख रुपए की है तथा Audi Q3 जो कि लगभग 42 लाख रुपए की है। उनके पास और भी बाइक और गाड़िया है।
Ujjwal का अपना गेम battle stars official:
Ujjwal Chourasia पहले गेमिंग डेवलपर बनना चाहते थे, लेकिन Corona की वजह से वे कंप्यूटर भाषा नही सिख पाए, अभी हाल ही में 7 महीने पहले उन्होंने अपना गेम “Battle Stars” लॉन्च कर दिया है जो की पुणे की एक गेमिंग कंपनी ” Super Gaming” द्वारा बनाया गया है। यह एक मल्टीप्लेयर सूटिंग गेम है ,जिसमें आपको बहुत सारे कैरेक्टर देखने को मिल जाएंगे। इस गेम को प्ले स्टोर पर अभी तक 5 मिलियन से अधिक यूजर द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम में इनका अपना खुद का कैरेक्टर भी है।