उम्मीद कि जा रहा है कि 17 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने Samsung galaxy S24 लाइनअप को लांच कर सकता है और लॉन्च के बाद से ही मोबाइल के प्री ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को फ्री में स्टोरेज अपग्रेड मिल सकता है।
Samsung galaxy S24 pre-order date:
Samsung एक कोरिया की फोन निर्माता कंपनी है। जो 17 जनवरी 2024 को होने जा रहे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने नए फोन Samsung galaxy S24 को लांच कर सकता है इस इवेंट में सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन “galaxy s24“, “galaxy s24 plus” और “galaxy s24 ultra” को लॉन्च कर सकती है और तभी से इन स्मार्टफोन को कुछ क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया के ब्लॉगर “Naver” द्वारा बताया गया है, कि 17 जनवरी के इस इवेंट के बाद से ही सैमसंग के इन नए स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर शुरू हो सकते है।
Samsung galaxy S24 प्री-ऑर्डर ऑफर:
दक्षिण कोरिया के “naver” की ब्लॉग पोस्ट मैं बताया गया है कि Samsung galaxy S24 के सभी स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर पर सैमसंग स्टोरेज अपग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यदि कोई ग्राहक प्री ऑर्डर द्वारा गैलेक्सी s24 का 512 जीबी वाला संस्करण खरीदता है तो उसे उसी स्मार्टफोन का 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह ऑफर उसी तरह का होगा, जैसा पिछली बार सैमसंग ने गैलेक्सी s22 और s23 सीरीज के दौरान चलाया था।
सैममोबाइल द्वारा एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि सैमसंग के नए स्मार्टफोन galaxy s24 128 जीबी और 256GB वेरिएंट में देखे जा सकते हैं, वही पर सैमसंग का गैलेक्सी s24 प्लस 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखे जा सकते हैं।
वहीं पर नेवर के ब्लॉक पोस्ट पर बताया गया है कि अगर आप सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung galaxy S24 के प्री ऑर्डर के समय यदि आप उनके गैलेक्सी बड्स EF और गैलेक्सी वॉच भी खरीदते हैं तो आपको उन पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
अन्य गैलेक्सी एस24 समाचारों में, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लीक की एक हालिया श्रृंखला में आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कुछ दिलचस्प विवरण सामने आए हैं।
Samsung galaxy S24 features:
Samsung galaxy S24 से संबंधित लीक खबरों में मार्केटिंग सामग्रियों से संबंधित लीक हुए एक असाधारण फीचर “जेनरेटिव एडिट” फीचर को काफी हाईलाइट किया जा रहा है। गूगल पिक्सल 8 सीरीज में पेश किए गए “मैजिक इरेज़र” टूल के जैसा ही फीचर सैमसंग के नए स्मार्टफोन में तस्वीरों से अवांछित तत्वों को आसानी से हटाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दे की मैजिक इरेज़र टूल किसी भी फोटो से अवांछित वस्तुओं को मिटाने की क्षमता के लिए जाना जाता है और इसके लिए स्मार्टफोन में गूगल फोटो बैकअप और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है
Samsung galaxy S24 price:
सैमसंग के अभी के मॉडलों की कीमतें भी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन Samsung galaxy S24 अल्ट्रा के तीनों 256gb, 512gb और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमतें ज्यादा देखने को मिल सकती है। हाल ही में “Walmart” द्वारा गलती से अपनी वेबसाइट पर galaxy s24 plus को लिस्ट कर दिया गया।
Samsung galaxy S24 camera quality:
बताया जा रहा है कि सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung galaxy S24 ultra में 4k 120 fps पर फुटेज रिकॉर्ड किया जा सकता है, जो कि गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में 8k or 4k दोनों में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता है तथा इसमें 8k को 30 fps और 4k को 60fps में रिकॉर्ड किया जा सकता है। सैमसंग के गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन में HDR फोटो देखने की क्षमता भी देखी जायेगी।
कंपनी इस नए स्मार्टफोन को लेकर काफी आशावादी है जिस से उम्मीद कि जा रही है कि गैलेक्सी एस 24 और galaxy S24 plus का स्टॉक ज्यादा मात्रा में देखा जा सकता है।