बेंगलुरु में स्थित एथर एनर्जी(ather energy)जो कि एक बिजली के वाहन(Electric vehicle) बनाने वाली कंपनी है, ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित “एथर 450 एपेक्स” (ather 450 apex) इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया। आइए जानते है आखिर क्या रहने वाली है कीमत, कब से शुरू होगी स्कूटर की डिलीवरी और क्या क्या न्यू फीचर्स होने वाले हैं।
Ather 450 apex booking and delivery:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पिछले महीने से शुरू हो चुकी थी , जो कि मात्र 2500 रुपए के टोकन राशि पर आप इसको बुक कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फरवरी-मार्च 2024 में शुरू हो जाएगी।
Ather 450 Apex price:
इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड Prince 1,88,999/- रुपए है। इसकी प्राइस ज्यादा भी हो सकती है आपके स्टेट के अकॉर्डिंग।
Ather 450 apex के new features:
“एथर 450 अपेक्स” इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0 किलोवाट/26nm की शक्तिशाली मोटर रखी गई है, जो की पिछले वाले मॉडल ather 450x में मात्र 6.4 किलो वाट इकाई की थी। यह शक्तिशाली मोटर 450 अपेक्स को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने में मदद करती है, जो कि ather 450x में अधिकतम स्पीड मात्र 90 किलोमीटर प्रति घंटा पर नियंत्रित थी।
इसमें ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल का उपयोग किया गया है और ना ही ज्यादा एक्स्ट्रा वायरिंग की गई है।
एथर 450 अपेक्स मात्र 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको गूगल मैप(google map) के साथ 5 राइडिंग मोड भी देखने को मिलेंगे।
Ather 450 apex all features:
Battery:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh क्षमता वाली “Lithium-ion” बैटरी रखी गई है। बैटरी की सुरक्षा की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए IP67 का उपयोग किया गया है जो की पानी और धूल का प्रतिरोधी होता है।
Charging time:
Ather 450 apex को चार्ज करने की बात करें तो इसको 0% से 80% चार्ज करने के लिए 4:30 घंटे का समय लगेगा, वहीं पर इसको 0% से 100% चार्ज करने के लिए 5 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।
Scooter Tyres and wheel type:
स्कूटर में उपयोग किए गए पहिए(wheel) एलॉय(Alloy) प्रकार के है। स्कूटर के आगे वाले पहिए(wheel)की बात करें तो इसकी साइज 30.4 सेमी x 5.4 सेमी, और पीछे वाले पहिए की साइज 30.4 सेमी x 6.3 सेमी है। आगे और पीछे के पहिए की साइज में हल्का सा डिफरेंस है। स्कूटर में टायर की साइज की बात करें तो इसके आगे वाले टायर की साइज 90/90-12 हैं और पीछे वाले टायर की साइज 100/80 – 12 है। स्कूटर में लगाए गए दोनों टायर ट्यूबलेस है।
Braking system:
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम( combined braking system) एंड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग(regenerative braking) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। आगे वाले ब्रेक टाइप की बात करें तो इसमें हाइड्रॉलिक रूप से सक्रिय ट्रिपल पिस्टन कैलिपर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है वहीं पर पीछे वाले ब्रेक में हाइड्रॉलिक रूप से सक्रिय सिंगल पिस्टन कैलिपर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। डिस्क साइज की बात करें तो आगे 20 cm की डिस्क और पीछे 19 cm की डिस्क का इस्तेमाल किया गया है।
एथर 450 अपेक्स डाइमेंशंस एंड स्टोरेज:
स्कूटर की लंबाई 189.1 सेमी, चौड़ाई 73.9 सेमी और ऊंचाई बिना मिरर के 111.4 सेमी है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस(ground clearance) 17 सेमी है। सेट की ऊंचाई 78 सेमी है।
Ather 450 Apex dashboard:
Ather 450 Apex के डेशबोर्ड में स्नैपड्रैगन 212 क्वाडकोर 1.3 Ghz(Snapdragon 212 Quadcore 1.3Ghz) का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो कि 16GB की स्टोरेज और 2GB रैम के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ओपन सोर्स OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 17.7 सेमी की टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 800 nits है और रिजॉल्यूशन 800 x 480 पिक्सल की है, जिसमें पानी और धूल के प्रतिरोध के रूप में IP65 का इस्तेमाल किया गया है।
Ather 450 अपेक्स वारंटी:
स्कूटर की वारंटी की बात करें तो इसमें स्कूटर की वारंटी 3 साल/30,000 km की है, वहीं पर चार्जर की वारंटी भी 3 साल की है। जबकि बैटरी की वारंटी 5 साल/60,000 किलोमीटर की दी गई है।
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते है ।