आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO: मौका या धोखा

Photo of author

By Kriss

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO लॉन्च होने जा रहा है, आइए जानते है क्या होगा सब्सक्रिप्शन टाइम, ipo साइज,क्या होगा निवेशकों के लिए कोटा, तथा कैसे करे आवेदन जानेंगे सब कुछ। इस से पहले टाटा टेक्नोलॉजी के ipo की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग देखी गई थी।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी बिजनेस मॉडल:

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड मुख्य रूप से एयरोस्पेस और रक्षा, ऊर्जा, तेल और गैस आदि के क्षेत्र में निर्माता के रूप में काम करता है। इसके प्रमुख उत्पादों में टरबाइन इंजन के 3D घूमने वाले और फाइल हिस्से, रक्षा तथा नागरिकों अंतरिक्ष या एन रक्षा मिसाइल हाइड्रोजन गैस पावर तेल परमाणु ऊर्जा थर्मल पावर के लिए अन्य उत्पाद शामिल है।

कंपनी की गैस की बिक्री अब तक कुल 16 देशों तक पहुंच रही है, कंपनी मुख्य रूप से 2008 से विनिर्माण का कार्य कर रही है तथा इसके मुख्य ग्राहकों में हनीवेल, सीमेंस एनर्जी, जनरल इलेक्ट्रिक, मित्सुबिसी हेवी इंडस्टरीज, मैन एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस आदि शामिल है।
वर्तमान में कंपनी का हैडक्वाटर हैदराबाद में 4 विनिर्माण सुविधाओं के साथ 20000 स्क्वायर फीट के उत्पादन क्षेत्र में फैला हुआ है।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ऑफिशल वेबसाइट: azad.in

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO सबक्रिप्शन टाइम:

20 दिसंबर 2023 को आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO बिडिंग/सबक्रिप्शन के लिए खुलेगा तथा 22 दिसंबर 2023 को बिडिंग बंद हो जाएगी।


बुक बिल्डिंग ipo के लिए मूल्य बैंड सीमा 499₹ से 524₹ निर्धारित की गई है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम मूल्य = 380₹
इश्यू प्राइज= 524₹
लिस्टिंग प्राइज= 900 (approximately)
लिस्टिंग वृद्धि = 72% (approximately)

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO का प्रबंधन:

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ipo का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल(Axis Capital), ICICI सिक्योरिटीज, आनंद राठी सिक्योरिटीज, तथा SBI कैपिटल मार्केट्स आदि द्वारा किया जाएगा।

IPO कितने शेयर पर होने वाला है:

कंपनी द्वारा ipo के दौरान कुल 1,41,22,138 शेयरों (लगभग 141.22 लाख शेयर) की बिक्री होने वाली हैं, अगर ipo मूल्य बिडिंग 524₹ प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड में बदल जाता हैं तो ऐसे में ipo का कुल आकार 740 करोड़ रूपए हो जायेगा।

IPO से मिले फंड का क्या किया जाएगा:

Ipo से मिलने वाले फंड से कंपनी अपने बकाया ऋण का भुगतान करेगी तथा फंड का कुछ हिस्सा कंपनी के कार्पोरेशन उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल मे लिया जायेगा।

क्या होने वाली प्रमोटर्स की हिस्सेदारी:

वर्तमान समय में प्रमोटरों के पास आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में 88.24% हिस्सेदारी है जो कि इस ipo के बाद घटकर 73.05% रह जायेगी।

IPO में निवेशक कोटा क्या होने वाला है:

ipo के ऑफर की शर्तों को देखते हुए कुल ipo ऑफर का लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है।

बाकी ipo आकार का लगभग 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए तथा शेष लगभग 15% NHI/NII निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
बता दे कि यहां कुल बिक्री होने वाले शेयरों में से हिस्से की बात हो रही हैं।

निवेशक श्रेणीipo के तहत शेयर आवंटन
कर्मचारी श्रेणी76,336 शेयर (ipo आकार का 0.54%)
एंकर श्रेणीक्युआइबी भाग से अलग किया जाएगा
क्युआईबी श्रेणी70,22,901 शेयर(ipo आकार का 49.73%)
खुदरा श्रेणी49,16,031 शेयर (ipo आकार का 34.81%)
NII/NHI श्रेणी21,06,870 शेयर (ipo आकार का 14.92%)
कुल प्रस्तावित शेयर1,41,22,138 शेयर (ipo आकार का 100%)

यहां पर बता दे कि कर्मचारी कोटा कुल ipo ऑफर में से निकाला आएगा। वहीं पर एंकर भाग, योग्य संस्थागत खरीदारों(QIB) के हिस्से में से अलग निकाला जाएगा।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ipo लॉट साइज:

ipo लॉट साइज 28 शेयर न्यूनतम है जिसको ऊपरी बैंड मूल्य से गुणा करे तो 14,672 रुपए होते हैं।लॉट साइज शेयरों की न्यूनतम संख्या होती हैं।

यहां पर सभी आरक्षित कोटो के लिए लॉट साइज दी गई है:

आवेदन श्रेणीलॉटशेयरमात्रा
खुदरा (न्यूनतम)128₹14,672
खुदरा (अधिकतम)13364₹1,90,736
एस एसएनआई (न्यूनतम)14392₹2,05,408
एस एसएनआई (अधिकतम)681904₹9,97,696
बी एसएनआई (न्यूनतम)691932₹10,12,368

बता दें कि B-HNI और योग्य संस्थागत खरीदार(QIB) कोटा के लिए कोई ऊपरी सीमा लागू नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

सब्सक्रिप्शन टाइम = 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक
•आवंटन = 26 दिसंबर 2023
•रिफंड = 27 दिसम्बर 2023
•डिमैट क्रेडिट = 27 दिसंबर 2023
•शेयर लिस्टिंग= 28 दिसंबर 2023( NSE और BSE दोनों पर)

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ipo में आवेदन कैसे करें:

ipo में आवेदन निवेशक उनके मुजदा ट्रेडिंग खाते के माध्यम से कर सकते हैं या फिर ASBA एप्लीकेशन को सीधे इंटरनेट बैंकिंग खाते से लॉग इन कर के कर सकते हैं, अपेक्षित राशि केवल आवेदन के समय ही अवरुद्ध की जाती है तथा आवश्यक राशि केवल आवंटन पर डेबिट की जाती है।

खुदरा कोटा(प्रति आवेदन 2 लाख रुपए तक) या NHI/NII कोटा (2 लाख से 5 लाख रुपए तक) में निवेशक आवेदन कर सकेंगे। तथा न्यूनतम लॉट की साइज मूल्य निर्धारण के बाद पता चलेगी।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड की वित्तीय स्थिति:

वैसे तो पिछले 3 वर्षों में लगातार बिक्री में वृद्धि देखी गई है जबकि वित्तीय वर्ष 2023 में मुनाफे में गिरावट देखने को मिलती हैं, बता दे कि यह गिरावट काफी हद तक जनशक्ति तथा कर्मचारी लागत में तेज वृद्धि की वजह से आई है, जो कि एक अस्थाई घटना होने की संभावना है।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड IPO

Hi honorable reader, I’m Kriss, the founder and lead author of Pixonar. My goal is to provide valuable content on finance, business, health, lifestyle, and pets to help you make smarter decisions in life. Every post is backed by my personal & team research and experiences, offering practical tips for personal and professional growth. Join me on Pixonar to discover actionable advice and insights that can help you level up your life!

Leave a Comment